इकाई-1 स्थिर विद्युतिकी
अध्याय 1: विद्युत क्षेत्र
विद्युत आवेश, आवेश की परिभाषा, आवेश का इतिहास, आवेश उत्पन्न करने की ( विधियां घर्षण विधि, चालन विधि एवं प्रेरण विधि), आवेश के गुणधर्म, कूलॉम का नियम, कूलॉम का नियम माध्यम में, कूलॉम के नियम का सदिश निरूपण, बहुल आवेशों के माध्य बल एवं अध्यारोपण का सिद्धान्त, विद्युत क्षेत्र, बिन्दु आवेश के कारण विद्युत क्षेत्र, आवेशों के निकाय के कारण विद्युत क्षेत्र, विद्युत क्षेत्र रेखाऐँ, विद्युत द्विधुव तथा विद्युत द्विधुव आधूर्ण, एकसमान विद्युत क्षेत्र में विद्युत द्विधुव पर बल आघूर्ण, विद्युत द्विध्रुव के कारण विद्युत क्षेत्र अक्ष तथा निरक्ष, विद्युत फ्लक्स, संतत आवेश वितरण, गाउस का नियम, गाउस नियम के अनुप्रयोग
अध्याय 2 : विद्युत विभव एवं विद्युत धारिता
स्थिर विद्युत विभव तथा विभवान्तर, बिन्दु आवेश के कारण विभव, आवेशों के निकाय के कारण विद्युत विभव, विद्युत द्विध्रुव के कारण विद्युत विभव, समविभव पृष्ठ, विद्युत क्षेत्र एवं विद्युत विभव में सम्बन्ध, विद्युत विभव का परिकलन,आवेशों के निकाय की स्थितिज ऊर्जा, विद्युत क्षेत्र में विद्युत द्विधुव के घूर्णन में कार्य, बाह्य क्षेत्र किसी विद्युत विधुव की स्थितिज ऊर्जा, चालक एवं विद्युतरोधी, मुक्त एवं बद्ध आवेश, परावैद्युत पदार्थ एवं ध्रुवण, चालक की धारिता, विलगित गोलीय चालक की धारिता, संधारित्र, समान्तर प्लेट संधारित्र, संधारित्र की प्लेटों के मध्य परावैद्युत माध्यम की उपस्थिति का प्रभाव, गोलीय संधारित्र की धारिता, संधारित्रों का संयोजन, संधारित्र में संचित ऊर्जा, आवेशित चालकों के संयोजन से आवेशों का पुनर्वितरण तथा ऊर्जा हानि ऊर्जा हानि, विद्युत क्षेत्र के एकांक आयतन में ऊर्जा
इकाई-II धारा विद्युतिकी
अध्याय 3 : विद्युत धारा
विद्युत धारा, धारा घनत्व, धात्विक चालकों में वैद्युत आवेश का प्रवाह, अपवाह वेग तथा गतिशीलता, ओम का नियम, विद्युत प्रतिरोध, कार्बन कोड वर्ण प्रतिरोध , प्रतिरोध एवं प्रतिरोधकता पर ताप का प्रभाव, प्रतिरोधों का श्रेणी एवं समान्तर क्रम संयोजन, सेल, विद्युत वाहक बल, टर्मिनल वोल्टता एवं आंतरिक प्रतिरोध, सेलों का संयोजन, विद्युत ऊर्जा, विद्युत शक्ति, विद्युत परिपथ, किरखॉफ़ के नियम, व्हीटस्टोन सेतु, मीटर सेतु, विभवमापी, विभवमापी के अनुप्रयोग
इकाई-III विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव
अध्याय 4 : विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव
ऑरस्टेड का प्रयोग, चुम्बकीय क्षेत्र, बायो सावर्ट का नियम, बायो सावर्ट के नियम का सदिश निरूपण, बायो सावर्ट नियम के अनुप्रयोग, वृत्ताकार धारावाही कुण्डली के कारण चुम्बकीय क्षेत्र, लम्बे तथा सीधे धारावाही चालक तार के कारण चुम्बकीय क्षेत्र, ऐम्पीयर का परिपथ नियम एवं अनुप्रयोग, परिनालिका, दण्ड चुम्बक एवं धारावाही परिनालिका के व्यवहार की तुलना, टोरॉइड, लोरेन्ज बल, चुम्बकीय क्षेत्र में आवेश की गति, साइक्लोट्रॉन,चुम्बकीय क्षेत्र में धारावाही चालक तार पर बल, दो समान्तर धारावाही चालक तारों के मध्य चुम्बकीय बल, एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में आयताकार धारावाही लूप पर बल एवं बल आधूर्ण, धारामापी, धारामापी का सिद्धांत, धारामापी के प्रकार, धारामापी का अमीटर एवं वोल्टमीटर में रूपांतरण
इकाई-IV चुम्बक एवं चुम्बकीय पदार्थों के गुण
अध्याय 5 : चुंबकत्व एवं चुम्बकीय पदार्थों के गुण
प्रकृतिक चुम्बक, कृत्रिम चुम्बक, चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ या चुम्बकीय बल रेखा, उदासीन बिन्दु, चुम्बकीय विभव तथा चुम्बकीय द्विधुव आधूर्ण, चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता, एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में दण्ड चुम्बक पर बलआघूर्ण, भू चुम्बक एवं भू चुम्बक के अवव्य, चुम्बक के गाउस नियम, पदार्थों का चुम्बकीय क्षेत्र में व्यवहार, चुम्बकन प्रवृत्ति एवं चुंबकीय पारगम्यता में संबंध, चुम्बकीय राशियों, चुम्बकीय शैथिल्य पाश , चुम्बक के आधार पर पदार्थ का वर्गीकरण, क्यूरी नियम, क्यूरी ताप
इकाई-V विद्युत चुम्बकीय प्रेरण तथा प्रत्यावर्ती धारा
अध्याय 6 : विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
विद्युत चुम्बकीय फ्लक्स, विद्युत चुम्बकीय प्रेरण, लैज का नियम, पलेमिंग का दायें हाथ का नियम, समरूप चुम्बकीय क्षेत्र में चालक छड़ की गति को कारण प्रेरित वि.वा बल, समरूप (समांग) चुम्बकीय क्षेत्र में घूर्णन करती धातु की छह में प्रेरित विया बल, समरूप चुम्बकीय क्षेत्र में घूर्णन करती धातु की चकती में प्रेरित वि.वा.बल, असमान चुम्बकीय क्षेत्र में नियत वेग से गति के कारण आयताकार लूप में प्रेरित वि.वा.बल एवं धारा, ऊर्जा संरक्षण, समरूप चुम्बकीय क्षेत्र में आयताकार कुण्डली की घूर्णन गति के कारण उत्पन्न प्रेरित वि.वा.बल, भैवर धाराएँ, स्वप्रेरण, अन्योय प्रेरण
अध्याय 7 : प्रत्यावर्ती धारा
दिष्ट धारा, प्रत्यावर्ती धारा, प्रत्यावर्ती धारा और वोल्टता के तात्सणिक, शिखर, औसत और वर्ग माध्य मूल मान, विभिन्न प्रकार के प्रत्यावर्ती धारा परिपथों में प्रत्यावर्ती वोल्टता तथा प्रत्यावर्ती धारा के मान का विषलेसन तथा कलाकोण एवं फेजेर आरेख, श्रेणी L-C-R अनुनादी परिपथ, श्रेणी अनुनादी परिपथ में अर्द्धशक्ति बिन्दु आवृत्तियाँ, बैण्ड चौडाई तथा विशेषता गुणांक, प्रत्यावर्ती परिपथ में औसत शक्ति, शक्ति गुणांक, वाटहीन धारा, चोक कुंडली ट्रांसफार्मर
अध्याय 8 विद्युत चुंबकीय तरंगे
विस्थापन धारा, मैक्सवेल समीकरणे (गुणात्मक विवेचन), विद्युत चुंबकीय तरंगे तथा इनके अभिलक्षण, विद्युत चुंबकीय स्पैक्ट्रम,
इकाई-VI प्रकाशिकी
अध्याय 9: किरण प्रकाशिकी
प्रकाश का परावर्तन, गोलीय दर्पण, दर्पण सूत्र, प्रकाश का अपवर्तन, प्रकाश का अपवर्तन पूर्ण आन्तरिक परावर्तन, गोलीय पृष्ठ द्वारा अपवर्तन, लेस, प्रिज्म, प्रकाश का प्रकीर्णन, इन्द्र धनुष, प्रकाशिक यंत्र
अध्याय 10
प्रकाश की प्रकृति, हाइगेंस तरंग सिद्धान्त तथा तरंगाग्र, समतल पृष्ठ से परावर्तन एवं अपवर्तन, प्रकाश का व्यतिकरण एवं कला संबद्ध स्त्रोत, व्यतिकरण की आवश्यक शर्त, यग द्विस्लिट प्रयोग,विवर्तन, एकल झिरी के कारण फ्रॉनहोफर विवर्तन, व्यतिकरण एवं विवर्तन में अन्तर, विभेदन क्षमता, प्रकाश का धुवण, समतल ध्रुवित प्रकाश प्राप्त करने की विधियां, समतल ध्रुवित तथा अधुवित प्रकाश का संसूचन
इकाई-VII
अध्याय 11 : प्रकाश विद्युत प्रभाव एवं द्रव्य तरंगें
प्रकाश विद्युत प्रभाव, प्रकाश विद्युत प्रभाव के प्रायोगिक परिणाम एवं उनकी व्याख्या, फोटॉन की अवधारणा, आइंस्टीन प्रकाश विद्युत समीकरण तथा इसके द्वारा प्रकाश विद्युत प्रभाव के प्रायोगिक परिणामों का स्पष्टीकरण प्रकाश की द्वैत प्रकृति, दे बाग्ली परिकल्पना तथा द्रव्य तरंगों का तरंग दैर्ध्य विभिन्न प्रकार के द्रव्य कणों से द्रव्य तरंगों का तरंगदैर्ध्य डेविसन एवं जरमर का प्रयोग तथा इसके निष्कर्ष, हाइजेनबर्ग का अनिश्चितता सिद्धान्त
इकाई-VIII परमाणवीय एवं नाभिकीय भौतिकी
अध्याय 12: परमाणवीय भौतिकी
परमाणु का धामसन मॉडल, एल्का कण प्रकीर्णन प्रयोग परमाणु का रदरफोर्ड मॉडल, हाइड्रोजन परमाणु एवं हाइड्रोजन सदृश आयनों के लिए बोर मॉडल, हाइड्रोजन का रेखिल स्पैक्ट्रम एवं उसकी व्याख्या, आयनन तथा उत्तेजन विभव बोर मॉडल की कमियाँ. द्रव्य तरंग से बोर के द्वितीय अभिग्रहीत की व्याख्या
अध्याय 13 : नाभिकीय भौतिकी
नाभिकीय संरचना,नाभिक का आमाप, परमाणु द्रव्यमान मात्रक(amu), द्रव्यमान क्षति एवं नाभिकीय बंधन ऊर्जा,नाभिकीय बल, रेडियो सक्रियता B एवं Y (किरणे) एवं उनके गुण , B एवं Y क्षय, नाभिकीय ऊर्जा, नाभिकीय विखंडन, नियंत्रित एवं अनियंत्रित श्रृंखला अभिक्रियाएं, नाभिकीय भटटी, नाभिकीय संलयन
इकाई-IX इलेक्ट्रॉनिकी
अध्याय 14 : इलेक्ट्रॉनिकी
ठोस में ऊर्जा बैण्ड, चालक-कुचालक एवं अर्धचालक का वर्गीकरण, नैज अर्धचालक, बाह्य अथवा अपद्रव्यी अर्धचालक, P-N संधि, P-N संधि डायोड एवं उसके विभव- धारा अभिलाक्षणिक, P-N डायोड का दिष्टकारी के रूप में उपयोग, विशिष्ट प्रयोजन डायोड, ट्रांजिस्टर, ट्रांजिस्टर परिपथ अभिविन्यास, ट्रांजिस्टर प्रवर्धक, अंकीय इलेक्ट्रॉनिकी, तार्किक या लॉजिक द्वार
इकाई-X संचार भौतिकी
अध्याय 15 : संचार एवं समकालीन भौतिकी
विद्युत चुम्बकीय तरंगों का संचरण, संचार तन्त्र, मॉडूलन, नैनो तकनीकी