विमा:- किसी व्युत्पन्न भौतिक राषि को मूल राषि मे व्यक्त करने के लिए मूल मात्रको [ M L T A K Mol Cd] के ऊपर घात लगाकर एक सूत्र बनाते है इस बनने वाले सूत्र को विमा कहते है। या विमीय सूत्र कहतंे है। इसे बडे कोष्ठ कमे लिखते है। जब किसी व्युत्पन्न भौतिक राषि को मूल भौतिक राशि मे व्यक्त किया जाता है तो बडे अक्षरो का उपयोग किया जाता है। समान भौतिक राषि मे समान भौतिक राषि ही घटती है। एंव जुडती है।
NOTE: शुद्ध अनुपातो अपर्वतनाको तथा शुद्ध गुणाको की कोई विमा नही होती है।